Earthquake in Shahjahanpur: दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश समेत कई जगह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उत्तराखंड में भी जगह जगह लोगों ने झटके महसूस किए। वहीं उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, आदि समेत कई जगह जोरदार झटके लोगों ने महसूस किए।
शाहजहांपुर में भूकंप के झटके हुए महसूस साथ ही बरेली में भी
आधे घंटे के अंदर दो बार भूकंप के झटके लगे। जैसे ही लोगों को झटके महसूस हुए सभी घर से बाहर निकल आए। पहला भूकंप के झटका दोपहर 2.25 बजे 4.6 की तीव्रता के साथ महसूस किया। वहीं दूसरी बार 2.51 बजे 6.2 की तीव्रता के साथ धरती कांपने लगी। भूकंप का केंद्र नेपाल रहा। जानकारी के मुताबिक भूकंप के आने से अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है। इसके साथ-साथ ही शाहजहांपुर के कई इलाकों में अभी-अभी यानी रात 11:45 पर लगभग भूकंप के झटके महसूस हुई। जिन्हें काफी लोगों ने काफी देर तक महसूस किया
Earthquake of Magnitude:6.4, Occurred on 03-11-2023, 23:32:54 IST, Lat: 28.84 & Long: 82.19, Depth: 10 Km ,Location: Nepal, for more information Download the BhooKamp App https://t.co/SSou5Hs0eO@ndmaindia @Indiametdept @Dr_Mishra1966 @Ravi_MoES @KirenRijiju @PMOIndia pic.twitter.com/XBXjcT29WX
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) November 3, 2023
I am Sandeep. I am a blogger and content creator at Sarkarijobshow.com. I have experience in various fields which include current happenings in various fields including Government Jobs Updates, Government Schemes, Latest News Updates, Tech Trends, Sports, Gaming, Politics, Government Policies, Finance etc.
Source –
Internet