Cipla Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई – Market with Manoj Talukdar

Rate this post


दोस्तों आज हम जानेंगे Cipla Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 में फार्मा इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ इस बेहतरीन कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालो में किस तरफ जाते नजर आने की उम्मीद दिखाई देती हैं। महामारी के समय देखे तो कंपनी के बिज़नस के साथ साथ शेयर प्राइस में भी एक बड़ी ग्रोथ दिखाने में कामियाब हुआ है।

आनेवाले सालो में भी Cipla क्या इस ग्रोथ को अच्छी तरह से बरकारार रख पाएगी, आज हम कंपनी के बिज़नस को अच्छी तरह एनालिसिस करने के साथ भविष्य के अबसर पर नजर डालेंगे, जिससे हमें अंदाजा मिलेगा Cipla Share Price Target आनेवाले समय में कितने रूपया तक जाने की क्षमता रखता हैं। आइए कंपनी के बिस्तार से जानते है-

Cipla Share Price Target 2023

भारत की पुरे फार्मा इंडस्ट्री में Cipla तीसरी सबसे बड़ी कंपनी देखने को मिलता है, इस सेक्टर में देखे तो कंपनी लगभग 85 से भी ज्यादा सालो से काम कर रहा है, जिसके चलते कंपनी इस इंडस्ट्री में काफी अच्छी मार्किट शेयर पर मजबूत पकड़ बनाने में कामियाब हुआ है। Cipla के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पर नजर डाले तो अच्छी Diversify देखने को मिलता है, कंपनी अलग अलग तरह की Generic drug के साथ ही बहुत सारे APIs का भी मैन्युफैक्चरिंग करता हैं।

देखा जाए तो अभी लगभग कंपनी के पास 1500 से भी ज्यादा प्रोडक्ट की पोर्टफोलियो देखने को मिलता है, कुछ फार्मा प्रोडक्ट में देखे तो Cipla दुनीया की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनीयों में एक देखने को मिलता हैं। सुरु से ही Cipla का फोकस रहा है की कम लागत में हर तरह की फार्मा प्रोडक्ट को मैन्युफैक्चरिंग करें, जिस वजह से कंपनी ने बहुत आसानी से ज्यादा से ज्यादा मार्किट शेयर को लगातार बढ़ाते जा रहा हैं।

जैसे जैसे Diversify प्रोडक्ट के चलते मार्किट शेयर बढ़ाते जायेंगे Cipla Share Price Target 2023 में देखे तो बहुत ही अच्छी रिटर्न देते हुवे पहला टारगेट आपको पहला टारगेट 1300 रूपया जरुर दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट को हित होते ही आपको जल्दी दूसरा टारगेट 1400 रूपए देखने को मिल सकता हैं।

Cipla Share Price Target 2023 Table

Year Cipla Share Price Target 2023
First Target 2023 Rs 1300
Second Target 2023 Rs 1400

Also read:- Berger Paints Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

Cipla Share Price Target 2024

Cipla अपने बिज़नस को लगातार भारत की मार्किट में मजबूत पोजीशन बनाने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय मार्किट में भी धीरे धीरे अपना मजबूत पकड़ बनाने के लिए पूरी कोशिश करते नजर आ रहा हैं। पिछले कुछ समय से कंपनी ने US, South Africa जैसी मार्किट में लगातर नए नए प्रोडक्ट को तेजी से लांच करते दिखाई दे रहा है, जिसके चलते आनेवाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय मार्किट में भी अच्छी पोजीशन बनाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।

See also  Reliance Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030, 2040 कमाई का मौका - Market with Manoj Talukdar

हालाकि देखा जाए तो कंपनी के पास अभी ज्यादातर Revenue की बात करे तो भारत की मार्किट से ही आता है, लेकिन मैनेजमेंट पिछले कुछ समय से जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय मार्किट पर भी अपना फोकस दिखाते नजर आ रहा है, इसके चलते पूरी उम्मीद किया जा सकता है की आनेवाले दिनों में बाहर के देशों की मार्किट से भी कंपनी को Revenue में एक बहुत ही अच्छी ग्रोथ होता जरुर देखने को मिल सकता हैं।

नए मार्किट से कंपनी के Revenue में अच्छी बढ़त को देखते हुवे Cipla Share Price Target 2024 तक देखा जाए तो बहुत ही अच्छी कमाई दिखाने के साथ ही पहला टारगेट आपको 1550 रूपया दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 1650 रुपए हित होने के लिए रुक सकते हो।

Cipla Share Price Target 2024 Table

Year Cipla Share Price Target 2024
First Target 2024 Rs 1550
Second Target 2024 Rs 1650

Also read:- REC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

Cipla Share Price Target 2025

पूरी फार्मा इंडस्ट्री की कंपनीयो के लिए Research & Development काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है, कोई भी नए फार्मा प्रोडक्ट को मार्किट में उतारने के लिए R&D में हर कंपनीयो को काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्ट करना पड़ता हैं। Cipla भी नए नए फार्मा प्रोडक्ट बनाने के लिए प्रॉफिट का एक बड़ी हिस्सा Research & Development पर इन्वेस्ट करते हुवे दिखाई देती है, जिसके चलते कंपनी बहुत ही जल्दी नए नए प्रोडक्ट मार्किट में उतारते हुवे देखने को मिलता हैं।

देखा जाए तो Cipla हर साल अपनी R&D को इतना मजबूत बनाते ही जा रहे है जिसके चलते अपने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग खर्च को बहुत ही कम लागत में बनाते देखने को मिल रहा हैं। जैसे जैसे Cipla अपने हर फार्मा प्रोडक्ट की खर्च को कम लागत में बनाते हुवे नजर आएंगे इससे कंपनी के प्रॉफिट मार्जिन अच्छी मात्रा में बढ़ने के साथ ही आनेवाले दिनों में कंपनी के बिज़नस भी अच्छी तेजी के साथ बढ़ते हुवे नजर आनेवाला हैं।

कंपनी के मजबूत R&D को देखते हुवे Cipla Share Price Target 2025 तक देखे तो बिज़नस में अच्छी ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट आपको 1800 रूपया देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। और फिर आप जरुर दूसरा टारगेट 1950 रुपए के लिए होल्ड करने के बारे में सोच सकते हैं।

Cipla Share Price Target 2025 Table

Year Cipla Share Price Target 2025
First Target 2025 Rs 1800
Second Target 2025 Rs 1950

Also read:- Info Edge Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 जबरदस्त कमाई

See also  Jubilant Foodworks Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी कमाई - Market with Manoj Talukdar

Cipla Share Price Target 2026

दुनियाभर की अलग अलग मार्किट में अपने बिज़नस को तेजी से फ़ैलाने के लिए Cipla आर्गेनिक ग्रोथ के साथ साथ इन-आर्गेनिक ग्रोथ पर भी काफी ज्यादा फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। पिछले कुछ सालों में देखा जाए तो Cipla ने काफी सारे ऐसे दूसरी कंपनीयों के साथ रणनीति के तहत पार्टनरशिप और साथ ही अपने सेक्टर से जुड़ी दूसरी कंपनीयों को अधिग्रहण भी करता हुआ देखने को मिल रहा है जिससे कंपनी बहुत ही आसानी से अच्छी तेजी से अपने बिज़नस को फैलाते ही जा रहा हैं।

आनेवाले समय में भी देखा जाए तो Cipla के मैनेजमेंट अपने सेक्टर से जुड़ी हुई दूसरी कंपनीयों को अधिग्रहण और साथ साथ रणनीति के तहत पार्टनरशिप करके अपने बिज़नस को तेजी से फ़ैलाने पर काफी ज्यादा जोड़ देते हुवे देखने को मिल रहा हैं। जैसे जैसे Cipla इन-आर्गेनिक तरीके से अपने बिज़नस को बिस्तार करते हुवे नजर आएंगे इससे कंपनी को जरुर लम्बे समय में फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

इनआर्गेनिक तरीके से जैसे जैसे बिज़नस को फैलाते जाएंगे Cipla Share Price Target 2026 में देखे तो आपको बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 2100 रूपया के आसपास जरुर देखने को मिलनेवाला हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 2300 रुपए हित होने के लिए रुक सकते हो।

Cipla Share Price Target 2026 Table

Year Cipla Share Price Target 2026
First Target 2026 Rs 2100
Second Target 2026 Rs 2300

Also read:- Tanla Platforms Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 जबरदस्त कमाई

Cipla Share Price Target 2030

धीरे धीरे देखे तो भारत पुरे ग्लोबल फार्मा इंडस्ट्री का हब बनते नजर आ रहा है, हर कोई देश कोई भी फार्मा प्रोडक्ट के लिए ज्यादातर भारत के ऊपर ही निर्भर करते दिखाई दे रहा है, जिस वजह से पूरी उम्मीद की जा सकती है आनेवाले समय में भारत की फार्मा इंडस्ट्री बड़ी तेजी के साथ बढ़ते नजर आनेवाला हैं। विश्लेषको का मानना है की 2030 तक भारत की घरेलु फार्मा इंडस्ट्री की ग्रोथ दोगुना होने के साथ ही 130 बिलियन डॉलर तक पहुचने का अनुमान देखने को मिलता हैं।

भारत सरकार भी फार्मा इंडस्ट्री की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए इस सेक्टर से जुड़ी हर कंपनीयों के लिए PLI योजना के तहत बहुत सारे ऐसे मदद प्रदान करते हुवे नजर आ रहा है। इसी अबसर को ध्यान में रखते हुवे धीरे धीरे Cipla जैसी बड़ी बड़ी फार्मा कंपनीयाँ अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने पर काफी जोड़ देते हुवे देखने को मिल रहा है, जिससे पूरी उम्मीद किया जा सकता है की भविस्य में इस सेक्टर से जुड़ी कंपनीयों को इससे जरुर फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

कंपनी के बिज़नस में बढ़ती अबसरों को देखते हुवे Cipla Share Price Target 2030 तक देखे तो शेयरहोल्डर बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देते हुवे शेयर प्राइस 4500 रूपया के आसपास ट्रेड होने की पूरी संभावना नजर आती हैं।

See also  India Cement Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई - Market with Manoj Talukdar

Cipla Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 Table

Year Cipla Share Price Target
First Target 2023 Rs 1300
Second Target 2023 Rs 1400
First Target 2024 Rs 1550
Second Target 2024 Rs 1650
First Target 2025 Rs 1800
Second Target 2025 Rs 1950
First Target 2026 Rs 2100
Second Target 2026 Rs 2300
Target 2030 Rs 4500
Cipla Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 Table

Also read:- Biocon Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 जबरदस्त रिटर्न

Future of Cipla Share

भविस्य के नजर से Cipla के बिज़नस में देखे तो बड़ी ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती है, जिस तरह से हर देश चाइना के ऊपर निर्भर छोड़कर भारत से ही अपने फार्मा प्रोडक्ट खरीदते नजर आ रहा है इसके चलते पूरी उम्मीद की जा सकती है की लम्बे समय तक Cipla जैसी भारतीय मूल के फार्मा कंपनी के बिज़नस में एक अच्छी ग्रोथ देखने को मिलनेवाला हैं।

इसके साथ ही पिछले कुछ सालों से लगातर फार्मा सेक्टर की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए भारत सरकार के साथ साथ FDI (Foreign direct investment) का भी इन्वेस्टमेंट लगातर बढ़ते ही देखने को मिला है। इस सेक्टर से जुड़ी कंपनीयाँ को अपने कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए बहुत ही अच्छी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे Cipla जैसी इस सेक्टर की मजबूत कंपनीयों को भविष्य में बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलने की पूरी उम्मीद नजर आ रही हैं।

Also read:- AMI Organics Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030

Risk of Cipla share

Cipla के बिज़नस के लिए भविस्य में सबसे बड़ी रिस्क की बात करे तो कंपनी के प्रोडक्ट की ज्यादातर कच्चा माल चाइना के ऊपर निर्भर करता है, जिस वजह से किसी भी तरह की सप्लाई चैन में प्रॉब्लम होता दिखाई देते है तो मार्किट की डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी को बहुत ही ज्यादा प्रॉब्लम उठाना पड़ सकता हैं।

दूसरी रिस्क देखे तो Cipla के बहुत सारे महेंगे जीवन बचाने वाले दवाई का प्राइस गवर्मेंट खुद ही तय करते देखने को मिलता है, जिस वजह से कंपनी के इन प्रोडक्ट सेगमेंट में मार्जिन काफी कम रहता है जिससे Revenue में काफी बड़ी प्रभाव देखने को मिलते नजर आते हैं।

मेरी राय:-

इसमें कोई शक नहीं है की आनेवाले समय में पुरे फार्मा इंडस्ट्री की ग्रोथ काफी पॉजिटिव होते दिखाई दे रहा है, एसे में Cipla जैसा कंपनी जो कम लागत में दवाई मैन्युफैक्चरिंग में फोकस करता है इसका ग्रोथ की क्षमता बहुत ही बड़ी नजर आती हैं। अगर आप एक लम्बे समय के निवेशक हो तो फार्मा सेक्टर की एक मजबूत कंपनी Cipla आपके नजर में जरुर चाहिए। लेकिन ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले एकबार अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लेना बिल्कुल ना भूले।

Cipla Share F.A.Q.

– भविस्य के नजर Cipla share कैसा रहेगा?

फार्मा इंडस्ट्री की लगातार बढ़ती ग्रोथ और Cipla की बढ़ती मार्किट शेयर को देखते हुवे ये जरुर कहा जा सकता है की भविस्य में Cipla share एक बेहतरीन रिटर्न शेयरहोल्डर को कमाई करके देने की पूरी क्षमता रखता हैं।

– क्या Cipla कर्ज मुक्त कंपनी हैं?

Cipla के ऊपर थोड़ा बहुत कर्ज जरुर देखने को मिलता है, मैनेजमेंट पिछले कुछ सालो से लगातार कर्ज को थोड़ा थोड़ा कम करते नजर आ रहा है जोकि बिज़नस की ग्रोथ के लिए बहुत ही अच्छी हैं।

– Cipla कंपनी के CEO कौन हैं?

Mr. Umang Vohra अभी के समय Cipla कंपनी के CEO पद पर हैं।

उम्मीद है आपको Cipla Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद कंपनी के बिज़नस से जुड़ी जानकारी के साथ ही भविस्य में स्टॉक किस तरह की पदर्शन दिखाने की क्षमता रखता है उसका अंदाजा आपको मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल या सुझाव है तो कमेंट में बताना बिल्कुल ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं।

Also read:-

Leave a Comment