IDBI Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई – Market with Manoj Talukdar

Rate this post


दोस्तों आज हम बात करेंगे IDBI Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 तक बैंकिंग सेक्टर से जुड़ा हुआ इस बेहतरीन बैंक का पदर्शन आनेवाले सालों में किस दिशा में जाने की क्षमता रखता हैं। अपने बेहतरीन बैंकिंग सर्विसेज के जरिए जिस तरह से IDBI Bank मार्किट में अपना पकड़ मजबूत करता हुआ नजर आ रहा है इसकी वजह से निवेशक आनेवाले समय में बिज़नस के अन्दर बेहतरीन ग्रोथ देखने की पूरी उम्मीद करता हुआ नजर आ रहा हैं।

आज हम IDBI Bank के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ बैंक के बिज़नस की भविष्य के अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालों के अन्दर IDBI Bank Share Price Target कितने रूपया तक दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है:-

IDBI Bank Share Price Target 2023

बैंकिंग सेक्टर के अन्दर देखा जाए तो IDBI Bank अपने बेहतरीन बैंकिंग सर्विसेज के बदलत मार्किट में काफी मजबूती के साथ अपना पकड़ बनाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। IDBI अपने सब्सिडियरी कंपनी की मदद से बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी बहुत सारे ऐसे अलग अलग तरह की सर्विसेज भी ऑफर करते हुवे देखने को मिलता है, जहा पर भी देखे तो बैंक की पदर्शन में काफी अच्छी ग्रोथ होते देखने को मिल रहा हैं।

मैनेजमेंट की माने तो आनेवाले समय के अन्दर IDBI Bank अपने सब्सिडियरी कंपनी की मदद से बैंकिंग इंडस्ट्री से जुड़ी अपने सर्विसेज को बेहतर बनाने के साथ साथ अपने कस्टमर के लिए बहुत सारे नए नए सर्विसेज को भी ऑफर करने पर काम करता हुआ नजर आनेवाला है, जिसके चलते धीरे धीरे बैंक के पदर्शन में काफी अच्छी ग्रोथ होने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।

बैंक जैसे जैसे अपने सर्विसेज को बेहतर बनाते जाएंगे IDBI Bank Share Price Target 2023 तक देखे तो आपको बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 70 रूपया देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट को हित होते ही आपको जल्दी दूसरा टारगेट 75 रुपए देखने को मिल सकता हैं।

IDBI Bank Share Price Target 2023 Table

Year IDBI Bank Share Price Target 2023
First Target 2023 Rs 70
Second Target 2023 Rs 75

Also read:- Praj Industries Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 अच्छी कमाई

IDBI Bank Share Price Target 2024

धीरे धीरे देखे तो IDBI Bank हर साल अपने CASA डिपाजिट को काफी अच्छी तेजी के साथ बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है। बैंक की CASA डिपाजिट पर नजर डाले तो 55 पतिशत के आसपास देखने को मिलता है, जोकि काफी अच्छा रहता हैं।CASA डिपाजिट बढ़ने के चलते बैंक कस्टमर को ज्यादा से ज्यादा लोन दे पा रहा है और इंटरेस्ट के माय्ध्यम से भी बैंक को काफी अच्छा मुनाफा भी मिलते हुवे नजर आ रहा हैं।

See also  शेयर मार्केट में चार्ट पैटर्न क्या है, चार्ट पेटर्न के प्रकार – Chart Patterns in Hindi

आनेवाले समय के अन्दर भी अपने CASA डिपाजिट को बढ़त बनाए रखने के लिए IDBI Bank अपने कस्टमर को अलग अलग डिपाजिट पर बहुत ही अच्छी इंटरेस्ट रेट ऑफर करते हुवे नजर आ रहा है, जिसके चलते आनेवाले दिनों में और भी अच्छी तेजी के साथ बैंक की CASA डिपाजिट बढ़ते हुवे नजर आएंगे और इससे बैंक के बिज़नस को ज्यादा से ज्यादा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

बैंक के डिपाजिट में जैसे जैसे बर्होतोरी होते दिखेगा IDBI Bank Share Price Target 2024 तक देखे तो आपको बेहतरीन ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट 85 रूपया देखने को जरुर मिल सकता हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 90 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।

IDBI Bank Share Price Target 2024 Table

Year IDBI Bank Share Price Target 2024
First Target 2024 Rs 85
Second Target 2024 Rs 90

Also read:- Clean Science Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

IDBI Bank Share Price Target 2025

बैंकिंग सेक्टर में अपना पकड़ मजबूत करने के लिए IDBI Bank धीरे धीरे पुरे देशभर में अपने ब्रांच नेटवर्क को तेजी से फ़ैलाने पर काम करता हुआ नजर आ रहा हैं। अभी देखा जाए तो बैंक के पास पुरे देशभर में लगभग 1929 के करीव ब्रांच नेटवर्क मजूद है और साथ ही लगभग 3328 के आसपास ATM की एक मजबूत नेटवर्क भी फैला हुआ है, जिसकी मदद से IDBI Bank पुरे देशभर में अपने बेहतरीन बैंकिंग सेवा कस्टमर को देते हुवे नजर आता हैं।

आनेवाले समय के अन्दर IDBI Bank देश की हर छोटे से छोटे कोणे तक अपने ब्रांच नेटवर्क को फ़ैलाने पर जोड़ देते हुवे देखने को मिल रहा है। बैंक रणनीति के तहत ज्यादातर उस जगह पर पहले अपने ब्रांच नेटवर्क को फ़ैलाने पर जोड़ देते हुवे नजर आ रहा है जहा पर बैंकिंग सुबिधा काफी कम हो, जिसके चलते बैंक को तेजी से अपने बैंकिंग सर्विसेज को फ़ैलाने काफी मदद मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।

जैसे जैसे बैंक की ब्रांच नेटवर्क मजबूत होते दिखेगा IDBI Bank Share Price Target 2025 तक देखे तो आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 100 रूपया दिखाते हुवे जरुर नजर आ सकता हैं। और फिर आप जरुर दूसरा टारगेट 110 रुपए के लिए होल्ड करने के बारे में सोच सकते हो।

IDBI Bank Share Price Target 2025 Table

Year IDBI Bank Share Price Target 2025
First Target 2025 Rs 100
Second Target 2025 Rs 110

Also read:- Bank of Maharashtra Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

IDBI Bank Share Price Target 2026

IDBI Bank अपने बिज़नस के अन्दर NPA को कण्ट्रोल में रखने के लिए काफी अच्छी तरह से अपने लोन बुक को Diversify करते हुवे नजर आता हैं। हमेशा ही देखा गया है की बैंक का ज्यादातर फोकस रिटेल लोन की तरफ ही होते देखने को मिलता है, जिसमें लगभग 60 पतिशत से भी ज्यादा रहता क्यंकि रिटेल लोन बहुत ही छोटी छोटी अमाउंट का होने की वजह से इसमें NPA होने की खतरा काफी कम होते देखने को मिलता हैं।

See also  Best Stocks To Buy Now: गिरावट में ये 3 मिडकैप शेयर खरीद लो! ऐसा मौका एक बार ही आता है।

हालाकि अभी देखा जाए तो बैंक की लोन बुक में लगभग 37 पतिशत के आसपास कॉर्पोरेट लोन देखने को मिलता है। आनेवाले समय के अन्दर IDBI Bank धीरे धीरे अपने लोन बुक में रिटेल लोन को ही प्राथमिकता देते हुवे देखने को मिल रहा है, जिसके चलते आनेवाले समय के अन्दर बैंक के अन्दर NPA बढ़ने की खतरा बहुत ही कम होता नजर आ सकता है और इससे बैंक की बिज़नस को ग्रो करने में काफी मदद मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।

बैंक जैसे जैसे अपने NPA को कण्ट्रोल में रखेगा IDBI Bank Share Price Target 2026 में देखे तो बिज़नस को बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलने के साथ ही पहला टारगेट आपको 120 रूपया के आसपास मिलते हुवे नजर आ सकता हैं। ये टारगेट को हित होते ही आपको दूसरा टारगेट 130 रुपए देखने को जरुर मिलनेवाला हैं।

IDBI Bank Share Price Target 2026 Table

Year IDBI Bank Share Price Target 2026
First Target 2026 Rs 120
Second Target 2026 Rs 130

Also read:- Muthoot Finance Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

IDBI Bank Share Price Target 2030

IDBI Bank लम्बे समय तक अपने बिज़नस की ग्रोथ को बरकारार रखने और साथ साथ कस्टमर को बेहतर से बेहतर डिजिटल बैंकिग सेवा ऑफर करने के लिए लगातार बैंक ने नए नए टेक्नोलॉजी के साथ खुदको अपडेट करता हुआ देखने को मिल रहा हैं, जिसके चलते धीरे धीरे अच्छी तेजी के साथ ऑनलाइन ही IDBI Bank की प्लेटफार्म पर कस्टमर जुड़ते हुवे नजर आ रहा हैं।

पिछले कुछ समय के अन्दर IDBI Bank ने डिजिटल बैंकिग से जुड़ी बहुत सारे ऐसे बेहतरीन सर्विसेज ऑफर करते हुवे नजर आया हैं। आनेवाले समय के अन्दर भी बैंक बेहतर से बेहतर टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके अपने कस्टमर को डिजिटल बैंकिंग से जुड़ी हर तरह की सेवा देने की पूरी कोशिश में लगी हुई है, जिसके चलते IDBI Bank को अपने बिज़नस को भविष्य के अन्दर तेजी से ग्रो करने में जरुर मदद करता हुआ नजर आनेवाला हैं।

लम्बे समय के अन्दर बिज़नस की अबसरों को देखते हुवे IDBI Bank Share Price Target 2030 तक शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस 250 रूपया के आसपास ट्रेड होने की पूरी संभावना नजर आती हैं।

IDBI Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 Table

Year IDBI Bank Share Price Target
First Target 2023 Rs 70
Second Target 2023 Rs 75
First Target 2024 Rs 85
Second Target 2024 Rs 90
First Target 2025 Rs 100
Second Target 2025 Rs 110
First Target 2026 Rs 120
Second Target 2026 Rs 130
Target 2030 Rs 250
IDBI Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 Table

Also read:- Bank of Baroda Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

See also  Rs. 3000 Per Month SIP For 5, 10 and 20 Years (Best Plans)

Future of IDBI Bank Share

भविष्य को ध्यान में रखते हुवे IDBI Bank जिस तरह से लगातार अपने बैंकिंग सर्विसेज को बढ़ाने के साथ साथ इसको बेहतर बनाने पर भी काम करता हुआ देखने को मिल रहा है, इसकी वजह से पूरी उम्मीद किया जा सकता है की आनेवाले समय के अन्दर बैंक के बिज़नस को इसका जरुर बहुत ही अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आएंगे।

साथ साथ IDBI Bank जिस तरह से अपने ब्रांच नेटवर्क को देश की हर कोणे कोणे तक फ़ैलाने के लिए पूरी कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है, इसकी वजह से धीरे धीरे कंपनी के बिज़नस के अन्दर एक बहुत ही बेहतरीन ग्रोथ होते जरुर नजर आनेवाला है, जिसका फ़ायदा लम्बे समय की शेयरहोल्डर को जरुर मिलते हुवे नजर आ सकता हैं।

Also read:- Punjab National Bank (PNB) Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

Risk of IDBI Bank Share

IDBI Bank के अन्दर सबसे बड़ी रिस्क की बात करें तो कंपनी के लोनबुक का एक अच्छी पतिशत हिस्सा कॉर्पोरेट लोन के ऊपर निर्भर करता है, जिसकी वजह से आनेवाले समय के अन्दर बैंक की NPA बढ़ने की खतरा काफी ज्यादा देखने को मिलता है, हालाकि कंपनी का कहना है की ज्यादातर कॉर्पोरेट लोन अच्छी क्रेडिट रेटिंग वाले हैं।

दूसरी रिस्क की बात करें तो बैंकिंग सेक्टर के अन्दर धीरे धीरे पतियोगिता काफी अच्छी तेजी के साथ बढ़त होते देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से IDBI Bank को आनेवाले समय के अन्दर अपने मार्किट शेयर को बढ़ाने में काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं।

मेरी राय:-

इसमें कोई भी शक नहीं है की जैसे जैसे देश की इकॉनमी बेहतर होते दिखेगा उसी अनुसार बैंकिंग सेक्टर में भी अच्छी ग्रोथ होते नजर आनेवाला हैं। IDBI Bank जिस तरह से अपने बैंकिंग सेवा को देश की हर कोणे कोणे तक फ़ैलाने के लिए काम करता हुआ नजर आ रहा है इससे बैंक के बिज़नस को जरुर अच्छा फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

अगर आप एक लम्बे समय के निवेशक हो और बैंकिंग सेक्टर की इस बेहतरीन ग्रोथ का फ़ायदा उठाना चाहते हो तो आप जरुर एकबार IDBI Bank Share में निवेश करने के बारे में सोच सकते हो। ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट से जुड़ी फैसले लेने से पहले एकबार खुद बैंक के बारे में पूरी डिटेल्स एनालिसिस याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल भी ना भूले।

IDBI Bank Share F.A.Q.

– भविष्य के नजर से IDBI Bank Share कैसा रहेगा?

IDBI Bank जिस तरह से अपने बैंकिंग सर्विसेज को बेहतर बनाने के साथ साथ तेजी से अपने ब्रांच नेटवर्क को भी बिस्तार करते हुवे नजर आ रहा है इसकी वजह से भविष्य के नजर से बिज़नस के अन्दर बेहतरीन ग्रोथ देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।

– कब IDBI Bank Share में निवेश करना सही रहेगा?

IDBI Bank Share के अन्दर जब करेक्शन का माहौल देखने को मिले तब आप छोटी छोटी मात्रा में लम्बे समय के लिए इस बैंकिंग स्टॉक के अन्दर निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं।

– क्या IDBI Bank Share हर साल डिविडेंड पेमेंट करती हैं?

डिविडेंड पेमेंट के मामले में देखा जाए तो IDBI Bank Share बहुत ही अच्छी नजर आती है, बैंक हर साल अपने शेयरहोल्डर को बहुत ही अच्छी डिविडेंड पेमेंट करते हुवे नजर आता हैं।

उम्मीद करता हु IDBI Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको बहुत ही अच्छी तरह से अंदाजा मिल गया होगा आनेवाले सालों में इस बैंक की पदर्शन किस दिशा में जाने की क्षमता रखता हैं। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल आ रहा है तो कमेंट में जरुर बताए। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह स्टॉक की बिस्तार जानकारियों के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी जरुर पढ़ सकते हो।

Also read:-

Leave a Comment