Power Finance Corporation (PFC) Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई – Market with Manoj Talukdar

Rate this post


दोस्तों आज हम बात करेंगे Power Finance Corporation (PFC) Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 तक पॉवर सेक्टर में फाइनेंसिंग प्रदान करनेवाली सरकार के स्वामित्व वाला इस कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस तरफ जाता हुआ नजर आ सकता है आज हम जानने की कोशिश करेंगे। लम्बे समय में PFC के शेयर की पदर्शन पर नजर डाले तो उतना खास पदर्शन देखने को नहीं मिला, लेकिन जिस तरह से पिछले कुछ समय पॉवर सेक्टर से जुड़ी कंपनीयों में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है उसके चलते आनेवाले समय में इस कंपनी के पदर्शन में भी अच्छी ग्रोथ की जरुर उम्मीद नजर आ रही हैं।

आज हम Power Finance Corporation (PFC) के बिज़नस को अच्छी तरह एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की भविस्य के अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें अच्छी तरह अंदाजा मिलेगा Power Finance Corporation (PFC) Share Price Target कितने रूपया तक जाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है-

Power Finance Corporation (PFC) Share Price Target 2023

वर्तमान Power Finance Corporation (PFC) भारत की सबसे बड़ी सरकार के स्वामित्ववाली NBFC है जो ज्यादातर पॉवर सेक्टर से जुड़ी कंपनीयों को प्रोजेक्ट के लिए फाइनेंस प्रदान करने का काम करती हैं। पॉवर सेक्टर में तेजी से बढ़ती डिमांड के चलते ज्यादातर कंपनीयाँ नए नए प्रोजेक्ट की डेवलपमेंट के लिए ज्यादा से ज्यादा मात्रा में PFC से फाइनेंस लेके प्रोजेक्ट काम करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिस वजह से कंपनी के लोन बुक में काफी बड़ी उछाल देखने पिछले कुछ समय से लगातर देखने को मिल रहा हैं।

मैनेजमेंट की माने तो जिस तरह से कंपनी के लोन बुक में बर्होतोरी होता दिखाई दे रहा है उसके चलते आनेवाले दिनों में कंपनी के प्रॉफिट में भी जरुर बहुत ही बढ़िया ग्रोथ देखने को मिल सकता है। देखा जाए तो बहुत सारे ऐसे प्रोजेक्ट अभी भी PFC के पास ही पेंडिंग दिखाई देती है जोकि बहुत ही जल्द कंपनी इन प्रोजेक्ट के लिए फाइनेंसिंग प्रदान करता हुआ नजर आनेवाला है, जिससे कंपनी के लोन बुक में बहुत ही अच्छी तेजी के साथ बढ़त होते दिखाई दे रहा है।

कंपनी के लोन बुक में जैसे जैसे बढ़त होते दिखेगा PFC Share Price Target 2023 में बहुत ही बढ़िया ग्रोथ दिखाते हुवे पहला टारगेट आपको 280 रूपया दिखाने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट को हित होने के बाद जल्दी आपको दूसरा टारगेट 300 रुपए भी जरुर हित होते देखने को मिलनेवाला हैं।

Power Finance Corporation (PFC) Share Price Target 2023 Table

Year Power Finance Corporation (PFC) Share Price Target 2023
First Target 2023 Rs 280
Second Target 2023 Rs 300

Also read:- India Cement Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

See also  Medplus Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी रिटर्न - Market with Manoj Talukdar

Power Finance Corporation (PFC) Share Price Target 2024

Power Finance Corporation (PFC) अपने लोन बुक को बहुत ही बढ़िया Diversify करके रखा हुआ है, जिसमे कंपनी अपने लोन बुक की 83 पतिशत गवर्मेंट सेक्टर को और 17 पतिशत प्राइवेट सेक्टर की कंपनीयों को दिया है। पिछले कुछ सालों से लगातर PFC उन कंपनीयों को ही ज्यादा अमाउंट की लोन बाटते हुवे नजर आ रहा है जिस कंपनी का लोन NPA होने की संभावना बहुत कम नजर आ रही है, जिसके चलते कंपनी ने अपने NPA को काफी हट तक कम करता हुआ दिखाई दे रहा है और आनेवाले दिनों में भी कंपनी कुछ बड़े NPA को कम करने के लिए मैनेजमेंट जुटी हुई है।

विश्लेषको का कहना है की जिस तरह से PFC अपने लोन की NPA को कम करने के लिए पूरी कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है इससे आनेवाले दिनों में कंपनी के NPA में अच्छी सुधार होने की पूरी उम्मीद नजर आ रही हैं। जैसे जैसे कंपनी का NPA कम होते नजर आएंगे इससे कंपनी आनेवाले समय में ज्यादा से ज्यादा प्रोजक्ट को फाइनेंसिंग प्रदान करते हुवे नजर आनेवाला है और इससे कंपनी के बिज़नस बेहतर होने की पूरी आशा नजर आती हैं।

कंपनी के NPA जैसे जैसे कम होता नजर आएगा PFC share price target 2023 तक देखा जाए तो बिज़नस में अच्छी बढ़त दिखाते हुवे पहला टारगेट आपको 340 रूपया देखने को मिल सकता हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 360 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।

Power Finance Corporation (PFC) Share Price Target 2024 Table

Year Power Finance Corporation (PFC) Share Price Target 2024
First Target 2024 Rs 340
Second Target 2024 Rs 360

Also read:- Hero MotoCorp Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

Power Finance Corporation PFC Share Price Target 2025

पॉवर सेक्टर में फाइनेंसिंग बिज़नस के साथ साथ PFC के पास 16 सब्सिडियरी और 2 जॉइंट वेंचर कंपनी है, इसके अलावा REC Ltd में भी कंपनी का सबसे ज्यादा होल्डिंग देखने को मिलता हैं। जिस तरह से PFC अपने बिज़नस को तेजी से बढ़ाने के लिए अलग अलग सेक्टर की अपने सब्सिडियरी कंपनीयों में ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टमेंट अमाउंट बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है इसका फ़ायदा जरुर कंपनी को लम्बे समय में मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।

साथ ही Power Finance Corporation (PFC) ऐसे बहुत सारे पॉवर सेक्टर की मेगा प्रोजेक्ट पर भी काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करता हुआ दिखाई दे रहा है जिसकी मदद से बिज़नस में आनेवाले समय में एक बड़ी ग्रोथ की संभावना जरुर नजर आ रही हैं। आनेवाले सालों में भी जैसे जैसे कंपनी अपने अलग अलग सब्सिडियरी कंपनी और नए नए प्रोजेक्ट में इन्वेस्टमेंट अमाउंट बढ़ाते हुवे नजर आएंगे धीरे धीरे बिज़नस भी उसी अनुसार बढ़ने की पूरी क्षमता दिखाई देती हैं।

बिज़नस जैसे जैसे बिस्तार होते नजर आएंगे PFC share price target 2025 तक आपको बहुत ही बढ़िया रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट आपको 400 रूपया दिखाते हुवे नजर आ सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 430 रुपए हित होने के लिए जरुर देख सकते हैं।

Power Finance Corporation PFC Share Price Target 2025 Table

See also  HCL Technologies Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 जबरदस्त कमाई - Market with Manoj Talukdar
Year Power Finance Corporation (PFC) Share Price Target 2025
First Target 2025 Rs 400
Second Target 2025 Rs 430

Also read:- Varun Beverages (VBL) Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 जबरदस्त रिटर्न

Power Finance Corporation PFC Share Price Target 2026

धीरे धीरे देखा जाए तो जिस तरह से ज्यादातर देशों की गवर्मेंट पर्यावरण को ध्यान में रखते हुवे Clean Energy पर अपना फोकस तेजी से बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है। भारत की ज्यादातर कंपनीयाँ भी ज्यादा से ज्यादा Clean Energy की प्रोजेक्ट डेवलपमेंट पर अपना फोकस तेजी से बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा है, इसकी वजह से देखा जाए तो पॉवर सेक्टर में फाइनेंस करनेवाली कंपनी Power Finance Corporation (PFC) एक बहुत ही बेहतरीन कंपनी नजर आती हैं।

आनेवाले समय में भी देखा जाए तो मार्किट में काफी अच्छी मात्रा में Clean Energy की डिमांड बर्होतोरी होते नजर आनेवाले है, जिसकी वजह से पॉवर की प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए इस सेक्टर से जुड़ी कंपनीयों ने अपने नए नए प्रोजेक्ट को डेवलपमेंट के लिए अच्छी मात्रा में लोन लेते हुवे देखने को मिलनेवाला है। देखा जाए तो Power Finance Corporation (PFC) Clean Energy सेक्टर में बहुत ही अच्छी ब्याज दर ऑफर करने के चलते इसका फ़ायदा कंपनी को ज्यादा से ज्यादा उठाते हुवे देखने को मिल रहा हैं।

जैसे जैसे नए नए प्रोजेक्ट डेवलपमेंट होते जाएंगे PFC Share Price Target 2026 में देखा जाए तो बिज़नस भी उसी अनुसार ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट आपको 470 रूपया के आसपास जरुर देखने को मिलनेवाला हैं। इसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 500 रुपए के लिए होल्ड करने के बारे में जरुर एकबार सोच सकते हो।

Power Finance Corporation PFC Share Price Target 2026 Table

Year Power Finance Corporation PFC Share Price Target 2026
First Target 2026 Rs 470
Second Target 2026 Rs 500

Also read:- LT Foods (Daawat) Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 बेहतरीन रिटर्न

Power Finance Corporation PFC Share Price Target 2030

लम्बे समय में देखा जाए तो पॉवर की हर दिन तेजी से बढ़ती उपयोग के चलते इस सेक्टर से जुड़ी सभी कंपनीयों में अच्छी ग्रोथ की पूरी संभावना नजर आ रही है। भारत में अभी भी देखा जाए तो बाकि बिकषित देशों के मुकाबले पॉवर की खपत बहुत ही कम है, जैसे जैसे लोग आनेवाले दिनों में अलग अलग माय्ध्यम से ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पॉवर की खपत बढ़ाते हुवे नजर आएंगे इसके कारण पॉवर प्रोडक्शन कंपनीयाँ ज्यादा से ज्यादा लोन लेके नए नए प्रोजेक्ट में इन्वेस्टमेंट बढ़ाते हुवे नजर आएंगे, जिसका फ़ायदा Power Finance Corporation PFC को मिलने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।

साथ ही PFC Electric Vehicle सेगमेंट में भी अलग अलग कंपनीयों लोन बाटते हुवे दिखाई दे रहा है, जिस तरह से EV सेगमेंट में बहुत ही अच्छी मार्किट तैयार होता दिखाई दे रहा है इसके चलते आनेवाले सालों ने कंपनी के लिए एक बढ़िया Revenue का स्रोत बनता हुआ नजर आ सकता हैं।

लम्बे समय में कंपनी के बिज़नस की अबसरों को देखते हुवे PFC Share Price Target 2030 तक देखे तो शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस आपको 900 रूपया के आसपास दिखाने की पूरी संभावना नजर आती हैं।

Power Finance Corporation PFC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 Table

Year Power Finance Corporation (PFC) Share Price Target
First Target 2023 Rs 280
Second Target 2023 Rs 300
First Target 2024 Rs 340
Second Target 2024 Rs 360
First Target 2025 Rs 400
Second Target 2025 Rs 430
First Target 2026 Rs 470
Second Target 2026 Rs 500
Target 2030 Rs 900
Power Finance Corporation PFC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 Table

Also read:- PB Fintech (Policybazaar) Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

See also  Hero MotoCorp Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई - Market with Manoj Talukdar

Future of Power Finance Corporation (PFC) share

भविस्य में पॉवर सेक्टर में देखा जाए तो गवर्मेंट और प्राइवेट कंपनीयाँ सभी Renewable Energy सेगमेंट में तेजी से अपना नए नए प्रोजेक्ट का काम कर सुरु कर सुका है, और आनेवाले दिनों में भी Renewable Energy सेगमेंट की बहुत सारे प्रोजेक्ट का काम बढ़ते हुवे नजर आनेवाला है जिसके चलते इस सेक्टर में ज्यादा से ज्यादा मात्रा में फाइनेंस प्रदान करनेवाली Power Finance Corporation (PFC) को सबसे ज्यादा फ़ायदा मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।

साथ ही गवर्मेंट भी पॉवर सेक्टर को तेजी से बढ़वा देने के लिए इस सेक्टर में काम कर रही सभी कंपनीयों को नए नए प्रोजेक्ट पर बहुत सारे सुबिधा प्रदान करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके चलते कंपनी तेजी से नए नए प्रोजेक्ट का काम सुरु करते हुवे नजर आ रहा है और PFC एक गवर्मेंट कंपनी होने के कारण ज्यादातर प्रोजेक्ट की फाइनेंसिंग के लिए इसी कंपनी को ही मिलने की उम्मीद दिखाई देती है, जिसकी वजह से कंपनी का बिज़नस धीरे धीरे बहुत ही अच्छी ग्रोथ के साथ बढ़ने की पूरी उम्मीद दिखाई देती हैं।

Also read:- REC Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई

Risk of Power Finance Corporation (PFC) share

Power Finance Corporation के बिज़नस में सबसे बड़ी रिस्क की बात करे तो गवर्मेंट कंपनी होने के चलते कभी कभी PFC को प्रॉफिट को छोड़कर सरकार की कहने पर बहुत सारे प्रोजेक्ट में मुनाफा ना होने पर भी इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है, जिसके चलते कंपनी के प्रॉफिट में काफी बड़ी असर देखने को मिलता है अगर आनेवाले दिनों में भी कंपनी को सरकार की कहने पर इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है तो बिज़नस बढ़ने की रफ़्तार बहुत ही धीमा होता नजर आ सकता हैं।

दूसरी रिस्क की बात करे तो Power Finance Corporation (PFC) के NPA की मात्रा बाकि दूसरी NBFC के मुकाबले बहुत ही ज्यादा है, अगर कंपनी आनेवाले दिनों में इसको कण्ट्रोल करने में असमर्थ होता है तो बिज़नस में भारी गिरावट का माहौल देखने को मिल सकता हैं।

मेरी राय:-

इसमें कोई सन्देश नहीं है की जैसे जैसे पॉवर पोजेक्ट का काम तेजी से बढ़ते हुवे नजर आ रहा है, इसको फाइनेंस प्रदान करनेवाली PFC के बिज़नस में भी एक अच्छी ग्रोथ होने की पुरी संभावना नजर आती हैं। हालाकि गवर्मेंट कंपनी होने के कारण आपको लम्बे समय में शेयर प्राइस में बड़ी उछाल की संभावना बहुत ही कम नजर आती है, लेकिन डिविडेंड के मामले में ये कंपनी आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेंगे।

अगर आप अच्छी डिविडेंड देनेवाली कंपनी की खोज कर रहे हो तो PFC एक बहुत ही बढ़िया Share जरुर नजर आती है। लेकिन ध्यान कोई भी इन्वेस्टमेंट फैसले लेने से पहले एकबार खुद कंपनी का पूरी डिटेल्स एनालिसिस या फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल भी ना भूले।

Power Finance Corporation (PFC) Share F.A.Q.

– भविस्य के नजर से PFC share कैसा रहेगा?

पॉवर की बढ़ती डिमांड के साथ नए नए प्रोजेक्ट काम आनेवाले दिनों में काफी तेजी के साथ बर्होतोरी होता देखने को मिलनेवाला है, जिसकी वजह इन बड़ी बड़ी प्रोजेक्ट को फाइनेंस करने के चलते PFC को काफी मुनाफा मिलता हुआ नजर आएंगे जिससे कंपनी के बिज़नस में अच्छी तेजी होते जरुर देखने को मिलनेवाला है।

– क्या PFC share अपने शेयरहोल्डर को अच्छी डिविडेंड पेमेंट करता हैं?

डिविडेंड के मामले में देखा जाए तो PFC शेयर बहुत ही बढ़िया दिखाई देती है, कंपनी अपने शेयरहोल्डर को हर साल बहुत ही अच्छी मात्रा में डिविडेंड पेमेंट करता हैं।

– PFC कंपनी के Chairman & Managing Director कौन हैं?

Shri Ravinder Singh Dhillon PFC कंपनी के अभी Chairman & Managing Director पद पर नियोजीत हैं।

उम्मीद करता हु आपको Power Finance Corporation (PFC) Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको कंपनी के बारे में बिस्तार जानकारी मिलने के साथ साथ कंपनी भविस्य में कैसा पदर्शन दिखाते हुवे नजर आ सकता है उसका अंदाजा आपको मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल या हमारे लिए कोई भी सुझाव है तो कमेंट में बताना बिल्कुल भी ना भूले। शेयर मार्किट से जुड़ी इस तरह की स्टॉक की बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी जरुर पढ़ सकते हैं।

Also read:-

Leave a Comment