दोस्तों आज हम बात करेंगे PVR Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 तक देश की सबसे बड़ी सिनेमा प्रदर्शनी कंपनी का पदर्शन आनेवाले सालों में किस दिशा में जाने की क्षमता रखता हैं। अपने इंडस्ट्री के अन्दर PVR का एक मजबूत पकड़ होने की वजह से निवेशक आनेवाले समय में कंपनी के बिज़नस के अन्दर बेहतरीन ग्रोथ दिखाने की पूरी उम्मीद करता हुआ नजर आ रहा हैं।
आज हम PVR के बिज़नस की पूरी डिटेल्स एनालिसिस करने के साथ साथ कंपनी के बिज़नस की भविष्य के अबसरों पर भी नजर डालेंगे जिससे हमें थोड़ा बहुत अंदाजा मिलेगा आनेवाले सालों में PVR Share Price Target कितने रूपया तक दिखाने की क्षमता रखता हैं। आइए बिस्तार से एनालिसिस करते है:-
PVR Share Price Target 2023
पिछले कुछ समय में देश की दो सबसे बड़ी सिनेमा प्रदर्शनी कंपनी PVR और INOX की मर्जेर के चलते इस इंडस्ट्री के अन्दर कंपनी का पकड़ मजबूत होता देखने को मिल रहा हैं। दोनों ही कंपनी के पास पहले से ही देशभर में काफी मजबूत नेटवर्क होने की वजह से मर्जेर के बाद इस बेहतरीन नेटवर्क का फ़ायदा उठाके आनेवाले दिनों में PVR Inox अपने बिज़नस को बहुत ही अच्छी तेजी के साथ ग्रो करने की उम्मीद दिखती हैं।
दोनों कंपनी एकसाथ मिलने के चलते देखा जाए तो इस इंडस्ट्री के अन्दर मार्किट में कंपनी की मजबूती काफी अच्छी तेजी के साथ बढ़त होते देखने को मिल रहा हैं। इसके साथ ही जो पहले पतियोगी की तरह काम करने के चलते कंपनी को प्रॉफिट में थोड़ा बहुत घाटा हुआ करता था, अब देखा जाए तो मर्जेर की वजह से कंपनी अपने बिज़नस के अन्दर रेवेन्यू और प्रॉफिट को बढ़ाने के लिए काम करता हुआ देखने को मिल रहा हैं।
कंपनी के बिज़नस को मर्जेर की वजह से फ़ायदा मिलने के साथ ही PVR Share Price Target 2023 में देखे तो आपको बेहतरीन ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट 1700 रूपया देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं। इस टारगेट के बाद आपको जल्दी ही दूसरा टारगेट 1850 रुपए देखने को मिल सकता हैं।
PVR Share Price Target 2023 Table
Year | PVR Share Price Target 2023 |
---|---|
First Target 2023 | Rs 1700 |
Second Target 2023 | Rs 1850 |
Also read:- Hindalco Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2030 अच्छी रिटर्न
PVR Share Price Target 2024
PVR Inox अपने मजबूत ब्रांड वैल्यू का फ़ायदा उठाके पुरे देशभर में लगतार अपने सिनेमा होल की नेटवर्क को बढ़ाने पर जोड़ देते हुवे देखने को मिल रहा हैं। अभी देखा जाए तो कंपनी के पास पुरे देशभर में लगभग 1,689 के करीव स्कीम नेटवर्क और 115 से ज्यादा शहरों के अन्दर फैला हुआ है, और साथ ही हर साल लगतार नए नए लोकेशन पर अपने स्कीम नेटवर्क को बढ़ाने पर जोड़े से काम करता हुआ देखने को मिल रहा हैं।
आनेवाले समय के अन्दर देश की हर छोटे से छोटे शहरों तक PVR Inox अपने स्क्रीम नेटवर्क को फ़ैलाने के लिए मैनेजमेंट बिज़नस के अन्दर काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट करने की प्लान भी बनाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। जैसे जैसे कंपनी की स्कीम नेटवर्क में बर्होतोरी होते दिखेगा उसी अनुसार आपको कंपनी के बिज़नस बढ़ने की रफ़्तार में भी अच्छी तेजी होते देखने को मिलनेवाला हैं।
कंपनी के बिज़नस की नेटवर्क जैसे जैसे मजबूत होते दिखेगा PVR Share Price Target 2024 में देखा जाए तो आपकोबहुत ही अच्छी ग्रोथ दिखाने के साथ पहला टारगेट 2000 रूपया देखने को जरुर मिल सकता हैं। उसके बाद आप जरुर दूसरा टारगेट 2200 रुपए हित होने के लिए देख सकते हो।
PVR Share Price Target 2024 Table
Year | PVR Share Price Target 2024 |
---|---|
First Target 2024 | Rs 2000 |
Second Target 2024 | Rs 2200 |
Also read:- Route Mobile Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई
PVR Share Price Target 2025
PVR Inox ने अपने बिज़नस के अन्दर ग्रोथ को बढ़ाने के लिए कंपनी अपने अलग अलग रेवेन्यू स्त्रोत पर काफी ज्यादा फोकस बढ़ाते हुवे देखने को मिल रहा हैं। देखा जाए तो कंपनी अपने सिनेमा हॉल के मूवी टिकेट के अलावा होल में मिलनेवाली फ़ूड और विज्ञापन आदि से कंपनी को काफी अच्छी रेवेन्यू मिलते हुवे नजर आता है, इसलिए कंपनी इन रेवेन्यू स्रोत पर सबसे ज्यादा फोकस बढ़ाते हुवे नजर आ रहा हैं।
आनेवाले दिनों के अन्दर PVR Inox के मैनेजमेंट अपने कस्टमर के लिए सिनेमा होल के अन्दर बहुत सारे नए नए बेहतरीन सर्विसेज ऑफर करने की पूरी योजना पर काम करता हुआ देखने को मिल रहा है, इन नए सर्विसेज की वजह से कंपनी के रेवेन्यू स्रोत में बर्होतोरी होते नजर आएंगे और धीरे धीरे कंपनी के बिज़नस की ग्रोथ एक बढ़िया उछाल जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।
कंपनी अपने सर्विसेज को जैसे जैसे बढ़ाते जाएंगे PVR Share Price Target 2025 में देखे आपको बहुत ही अच्छी रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही पहला टारगेट 2400 रूपया दिखाते हुवे जरुर नजर आ सकता हैं। और फिर आप जरुर दूसरा टारगेट 2600 रुपए के लिए होल्ड करने के बारे में सोच सकते हैं।
PVR Share Price Target 2025 Table
Year | PVR Share Price Target 2025 |
---|---|
First Target 2025 | Rs 2400 |
Second Target 2025 | Rs 2600 |
Also read:- Easy Trip Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 अच्छी कमाई
PVR Share Price Target 2026
भारत के अन्दर देखा जाए तो लोग अपना मनोरंजन करने के लिए सिनेमा होल में मूवी देखना काफी ज्यादा पसंद करते हुवे नजर आता है और हर साल देखा जाए तो यह मार्किट काफी ज्यादा तेजी के साथ बढ़त होते देखने को मिल रहा हैं। हालाकी महामारी के कारण लोगो में ऑनलाइन प्लेटफार्म की कंटेंट में ज्यादा से ज्यादा रूचि बढ़ते देखने को मिला है, लेकिन सिनेमा हॉल में फिल्म देखना अलग मजा होने के कारण लोग धीरे धीरे पहले की तरह की होल में सिनेमा देखने के लिए आते हुवे नजर आ रहा हैं।
साथ ही जिस तरह से लगातार एक के बाद एक नए बड़ी मूवी सिनेमा होल में रिलीज़ होते देखने को मिल रहा है, इसकी वजह से सिनेमा हॉल में लोगों के भीड़ भी हर दिन तेजी से बढ़ते ही जा रहा हैं। PVR Inox इस इंडस्ट्री में भारत के अन्दर सबसे ज्यादा मार्किट शेयर पर कब्ज़ा करने के चलते इस बेहतरीन ग्रोथ का कंपनी बहुत ही अच्छी तरह से फ़ायदा उठाते हुवे नजर आ रहा हैं।
सिनेमा होल में लगातार लोगों के बढ़ते भीड़ को देखते हुवे PVR Share Price Target 2026 तक देखे तो आपको बेहतरीन ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट 2900 रूपया के आसपास जरुर देखने को मिल सकता हैं। ये टारगेट हित होने के बाद आपको जरुर दूसरा टारगेट 3100 रुपए देखने को जरुर मिलनेवाला हैं।
PVR Share Price Target 2026 Table
Year | PVR Share Price Target 2026 |
---|---|
First Target 2026 | Rs 2900 |
Second Target 2026 | Rs 3100 |
Also read:- UltraTech Cement Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2027, 2030 अच्छी रिटर्न
PVR Share Price Target 2030
PVR Inox लम्बे समय के अन्दर अपने बिज़नस की बेहतरीन ग्रोथ को बरकारार रखने के लिए मैनेजमेंट बहुत ही बेहतरीन रणनीति के तहत काम करता हुआ नजर आ रहा है, जिसमें कंपनी अपने साधारण सिनेमा हॉल को प्रीमियम सिनेमा हॉल पर ट्रांसफॉर्म करते नजर आ रहा हैं। कंपनी के सिनेमा हॉल प्रीमियम होने के कारण ज्यादा से ज्यादा सर्विसेज अपने कस्टमर को ऑफर कर पाएंगे जिससे PVR Inox के बिज़नस को फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
कंपनी का प्लान है कि आनेवाले समय के अन्दर ज्यादा से ज्यादा सिनेमा हॉल को प्रीमियम पर ट्रांसफॉर्म करें, इसके लिए कंपनी काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट भी करता हुआ नजर आ रहा हैं। इसके साथ साथ कंपनी अभी जो भी सिनेमा हॉल सेटअप करते हुवे नजर आ रहा है सभी प्रीमियम होल ही नजर आ रहा है, जिसका फ़ायदा कंपनी को आनेवाले समय के अन्दर जरुर मिलता हुआ नजर आनेवाला हैं।
लम्बे समय के बिज़नस बढ़ने की अबसरों को देखते हुवे PVR Share Price Target 2030 तक शेयरहोल्डर को बहुत ही बेहतरीन रिटर्न कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस 6000 रूपया के आसपास ट्रेड होने की पूरी संभावना नजर आती हैं।
PVR Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 Table
Year | PVR Share Price Target |
---|---|
First Target 2023 | Rs 1700 |
Second Target 2023 | Rs 1850 |
First Target 2024 | Rs 2000 |
Second Target 2024 | Rs 2200 |
First Target 2025 | Rs 2400 |
Second Target 2025 | Rs 2600 |
First Target 2026 | Rs 2900 |
Second Target 2026 | Rs 3100 |
Target 2030 | Rs 6000 |
Also read:- Tega Industries Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी रिटर्न
Future of PVR Share
धीरे धीरे जिस तरह से लोगों के लाइफस्टाइल और खर्च करने की क्षमता में बर्होतोरी होते देखने को मिल रही है इसकी वजह से लोग ज्यादा से ज्यादा मनोरंजन के लिए सिनेमा हॉल में मूवी देखने के लिए खर्च करते हुवे देखने को मिल रहा है, जिसका सबसे ज्यादा फ़ायदा इस इंडस्ट्री से जुड़ी मजबूत कंपनी PVR Inox को मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
इसके साथ साथ भविष्य को ध्यान में रखते हुवे जिस तरह से PVR Inox लगातार अपने स्क्रीन नेटवर्क को पुरे देशभर में बढ़ाते ही जा रहा है इसकी वजह से आनेवाले समय के अन्दर इस इंडस्ट्री के अन्दर कंपनी का पकड़ और भी मजबूत होते नजर आएंगे, जिससे बिज़नस बढ़ने की रफ़्तार में और भी तेज होता नजर आनेवाला हैं।
Also read:- Glenmark Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 अच्छी कमाई
Risk of PVR Share
PVR Inox के बिज़नस में लंबे समय के अन्दर सबसे बड़ा रिस्क देखे तो, जैसे जैसे लोग ऑनलाइन होते जा रहे है बहुत सारे ऑनलाइन OTT प्लेटफार्म भी आ गया जहा मूवी आपको उसी दिन देखने को मिलनेवाली है, जिसके कारण आपको लंबे समय में PVR के बिज़नस में इसका थोड़ा बहुत प्रभाब पड़ते हुवे जरुर देखने को मिल सकता हैं।
दूसरी रिस्क की बात करें तो अगर भविष्य में कोरोना महामारी जैसा कोई भी ऐसा प्रॉब्लम होता दिखाई देते हैं, जहा पर लोगों का निकलना माना है उसकी वजह से सबसे ज्यादा नुकशान इस सेक्टर में देखने को मिलनेवाला है, जिसका असर PVR Inox के ऊपर भी देखने को मिलनेवाला हैं।
मेरी राय:-
इसमें कोई भी शक नहीं है की भारत के अन्दर मनोरंजन के लिए सिनेमा एक बेहतरीन माय्ध्यम होने की वजह से इस बिज़नस के साथ जुड़ा हुआ PVR Inox जैसी कंपनीयों को जरुर इसका फ़ायदा मिलते हुवे नजर आनेवाला हैं।
अगर आप एक लम्बे समय के निवेशक हो और इस इंडस्ट्री की बेहतरीन ग्रोथ का फ़ायदा उठाना चाहते हो तो PVR Inox Share के अन्दर जरुर निवेश करने के बारे में सोच सकते हो, हालाकि इसके बिज़नस के अन्दर आनेवाले रिस्क को निवेशकों को जरुर ध्यान में रखना चाहिए। ध्यान रहे कोई भी इन्वेस्टमेंट से जुड़ी फैसले लेने से पहले एकबार खुद कंपनी के बारे में पूरी डिटेल्स एनालिसिस याँ फिर अपने वित्तीय सलाहकार की सुझाव लेना बिल्कुल भी ना भूले।
PVR Share F.A.Q.
– भविष्य के नजर से PVR Share कैसा रहेगा?
PVR जिस तरह से भविष्य को ध्यान में रखते हुवे लगातार अपने बिज़नस के अन्दर नए नए डेवलपमेंट पर काम करता हुआ नजर आ रहा है इसकी वजह से बिज़नस में आनेवाले समय के अन्दर बेहतरीन ग्रोथ देखने की पूरी उम्मीद नजर आती हैं।
– कब PVR Share में निवेश करना सही रहेगा?
जब भी PVR Share के अन्दर आपको थोड़ा बहुत करेक्शन का माहौल देखने को मिले तब आप जरुर लम्बे समय के लिए छोटी छोटी मात्रा में निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं।
– क्या PVR Share हर साल अच्छी डिविडेंड पेमेंट करता हैं?
पिछले कुछ सालों के रिकॉर्ड को देखते हुवे कहा जा सकता है कि PVR Share अभी डिविडेंड पेमेंट के मामले में उतना अच्छा अभी दिखाई नहीं दे रही हैं।
आशा करता हु PVR Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको अंदाजा मिल गया होगा आनेवाले सालों में कंपनी कैसा पदर्शन दिखाने की क्षमता रखता हैं। अगर आपके मन में अभी भी इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी संका है तो कमेंट में जरुर बताए। शेयर बाज़ार से जुड़ी इस तरह की स्टॉक के बारे में बिस्तार जानकारी के लिए आप हमारे अन्य आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं।
Also read:-